भारत ने अपने दुश्मनों को बार-बार ये बताया है कि अगर तुम छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं… भारत की संसद में मॉनसून सत्र जारी है, इस बीच विपक्षी दलों द्वारा बीते लंबे वक्त से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग उठाई जा रही थी. जिसमें विपक्ष के नेता तमाम सवाल उठा रहे थे. इन्हीं में से एक य सवाल था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों ने भारत के कितने लड़ाकू विमान (Fighter Jets) गिराए? इसे लेकर ग्लोबल मीडिया में तमाम रिपोर्ट्स आईं, खुद सेना के कुछ आला अधिकारियों ने इस सवाल का मुकम्मल जवाब भी दिया. अब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद इस विवाद पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल ‘हमारे कितने विमान गिरे?’ का तीखा जवाब दिया.
‘एक बार भी नहीं पूछा कि दुश्मन के हमने कितने विमान मार गिराए’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संसद में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं पर करारा हमला बोला. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष हमेशा पूछा कि हमारे कितने विमान पाकिस्तान ने मार गिराए, एक बार भी नहीं पूछा कि दुश्मन के हमने कितने विमान मार गिराए.’


