सिस्टम भैंस गाड़ी में… दो बार फेल हुआ ट्रांसफार्मर लगाने का प्रोग्राम, एक माह से अंधेरे में गांव,बिजली विभाग की व्यवस्था भैंस गाड़ी पर निर्भर है. ऐसा ही एक नजारा कवर्धा जिले में देखने को मिला, जहां पोल तक ट्रांसफार्मर पहुंचाने के लिए बिजली विभाग को भैंस गाड़ी का सहारा लेना पड़ा. एक नहीं दो बार हुई यह कवायद फेल रही, जिसके बाद अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.


