थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत झिरपानी में मृतक युवक का पोस्टमार्टम सुबह से लेकर देर रात तक नहीं हुआ, परिजनों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

झिरपानी में मृतक युवक का पोस्टमार्टम सुबह से लेकर देर रात तक नहीं हुआ, परिजनों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश

चार दिन बाद ससुराल में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदाबानी के आश्रित गांव कानहाखेरो के निवासी बिसराम पिता सुखीराम (उम्र 30 वर्ष) का शव उसकी ससुराल छीरपानी में फांसी पर लटका हुआ हालत में मिला। यह घटना तब सामने आई जब मृतक की लाश चार दिन बाद संदेहास्पद स्थिति में उसके साले के घर जो की बस्ती से बाहर है, में पाई गई।

 

जानकारी के अनुसार बिसराम ने अपने साले के घर स्थित पटिया में फांसी लगाई थी। घर में कोई नहीं रहने के कारण घटना की जानकारी देर से

समय पर नहीं हो सका पोस्टमार्टम

मिल पाई। बताया गया कि उसका साला बोर गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था और घर में ताला बंद था। जब ताला खोला गया, तब शव फांसी पर लटका मिला। घटना की सूचना रविवार सुबह उपसरपंच बुधवरिन के पति रतिराम द्वारा कुकदूर थाना में दी गई। पुलिस सुबह लगभग 11 बजे मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया गया और शव को दोपहर करीब 3 बजे कुकदूर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन दुखद पहलू यह रहा कि मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी पर नहीं थे और अस्पताल में मौजूद स्टाफ की ड्यूटी रूखमिदादर में थी। हालांकि ऐसे मामलों में नियमों के अनुसार पुलिस को तत्काल डॉक्टर को पोस्टमार्टम के लिए सूचित करना चाहिए, लेकिन इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई, जिससे पोस्टमार्टम सोमवार को नहीं हो सका। अब मृतक के परिजन को एक और रात शव के साथ इंतजार करना पड़ेगा, जिससे वे अत्यंत दुख और तनाव में हैं। घटना को लेकर ग्रामवासियों और परिजनों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।

आपको बता दे की कबीरधाम जिला में एक मामला सामने आई है जहां एक मृतक युवक विश्राम बैगा पिता सुखीराम बेगा उम्र 28 वर्ष निवासी कान्दावानी पंचायत कानाखेरो थाना कुई कुकदुर ब्लाक पंडरिया जिला कबीरधाम जो की मृतक युवक वह अपने ससुराल गया हुआ था झीरपानी तभी किसी कारणवश युवक का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी युवक का शव -4 दिन बाद मिली जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव

Related posts