एक दर्दनाक हादसा…
आज गाँव में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।
उमेंद परस्ते, पिता इतवार परस्ते, जो पशुपालन करते हैं और जिनके पास 8 भैंसें थीं — उनमें से एक भैंस की मौत ग्राम खैरडोंगरी के शिरोमणि स्वराज ठाकुर रोहित ठाकुर के खेत में लगाए गए अवैध करंट युक्त तार की चपेट में आने से हो गई।
ये सिर्फ एक जानवर की मौत नहीं है, बल्कि एक मेहनती किसान की मेहनत का नुकसान, और एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है।
हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषीया शिरोमणि बाई, स्वराज ठाकुर, रोहित ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत खैरडोंगरी पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा मिले।
न्याय की उम्मीद अब भी बाकी है।
खेत में लगाए अवैध करेंट की चपेट में आने से गाय और भैंस की मौत , छाया मातम
कवर्धा , पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरडोंगरी के कृषक शिरोमणि स्वराज ठाकुर,रोहित ठाकुर के द्वारा अपने खेत में गर्मी धान लगाए हुए है। खेत की चारों तरफ काटा तार में फसल सुरक्षा हेतु घेरा लगाए हुए है । कृषकों के द्वारा अवैध तरीके से करेंट लगा दिए है । जिसके चपटे में पशुपालक उमेद परस्ते पिता इतवार परस्ते एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गया। मिली जानकारी अनुसार पशुपालक उमेद परस्ते अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए 8 भैंस पाल रखा था जिसमें से एक की मौत के बाद पूरा परिवार में अपने जीविका उपार्जन को लेकर काफी चितित होकर मायूस हो गए हैं। उमेद परस्ते के परिवार जानो ने अवैध करेंट लगाने वाले के ऊपर शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए उचित मुआवजा की मांग की है ।



