दिनांक 26.7.2025 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया दीपक ठाकुर के द्वारा पंडरिया विकासखंड के वनांचल क्षेत्र मे संचालित प्राथमिक शाला सारपानी ,माध्यमिक शाला सेंदुरखार , तेलियापानी धोबे ,भेलकी के विद्यालर्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर ने बताया कि विद्यालयो के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के रंग रोगन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने एवं जर्जर भवन में बच्चों को अध्यापन नहीं कराने हेतु संबंधित प्रधान पाठकों को निर्देश दिया गया। प्रत्येक शाला मे मध्याह्न भोजन के मेनू चार्ट का दीवार लेखन करने हेतु प्रधान पाठको को निर्देश दिया गया,निरिक्षण वाले विद्यालयो मे मध्याह भोजन मेनू अनुसार संचालित एव शिक्षक उपस्थित मिले। पाठ्य पुस्तक ,गणवेश का वितरण हो गया है एक विद्यालय(प्राथ.शाला सारपानी) में कुछ पुस्तको का स्कैनिंग शेष था उसे तत्काल पूर्ण कर पुस्तकों का वितरण कराया गया।
संकुल समन्वयक एव माध्यमिक शाला सेन्दूरखार के प्रधान पाठक धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि शिक्षको को समय पर उपस्थित होने, दैनंदनी बनाने, मध्यान भोजन योजना अंतर्गत प्रतिदिन लाभान्वित हुए छात्र-छात्राओं की जानकारी ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एंट्री करने एवं उच्च कार्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश मिला है ।
युक्तियुक्तकरण का प्रभाव-
दीपक ठाकुर सहा.वि.ख.शि.अधि.पंडरिया ने बताया कि छत्तीसगढ एव मध्यप्रदेश की सीमाओ पर संचालित सेंदूरखार संकुल के अंतर्गत ग्राम सेंदूरखार एवं तेलियापानी धोबे के एक ही कैंपस में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को युक्तियुक्तकरण के कारण दोनों विद्यालयो का सम्मिलियन करके विधिवत एक विद्यालय संचालित होना पाया गया ।


