पंडरिया विधायक भावना बोहरा ग्राम पंचायत सरईसेत आश्रित ग्राम छिंदीपारा में मर्ज स्कुल को पुनःबच्चो की भविष्य को ध्यान में रखते यथावत संचालन

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

 शा०मा० शाला छिन्दीपारा को नवीत प्रा० शाला। के रूप में उन्नयन किये जाने शा० प्रा० शाला छीन्दीपारा संकुल केन्द्र सरईसेत कोशिक्षा ।। सता 2015-16 से त्रुटिवश प कि०मी० दुर स्थित शाला।जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा यथावत संचालन हेतु।प्रा०शाला छिरपानी में मर्ज किया गया था जिस पर। संज्ञान लेते हुए जिलाधीस महोदय श्री के निर्देश पर । शा० प्रा० शाला छिन्दीपारा को शा० प्रा० शाला छिपानी में। सेटलमेट कर दिया गया और छीन्दीपारा का स्कुल सदा।अदिश जारी किया गया विगत ५ वर्षो से शाला। का यथावत् संचालन किया जाने में कई प्रकार की। दिक्कत आने लगी और करोना वाइरस के चलते ।के लिए बंद हो गया।अतः महोदय जी से विभ्रम निवेदन है। कि अदयनरत । बच्चो की भविष्य को ध्यान में रखते हुए नवीन । प्रा०शा० के रूप में उन्नयन हेतु उचित कार्यवाही ।

विशेष सहयोग जनपद सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू रहा जो समय समय पर जनताओ की बीज जन संपर्क करते रहे 

Related posts