कवर्धा: छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा ने 151 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा पूरी कर भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया. यह यात्रा उन्होंने मध्यप्रदेश के अमरकंटक से शुरू की थी और भोरमदेव मंदिर तक पैदल यात्रा कर पहुंचीं. उनके साथ सैकड़ों श्रद्धालु भी इस पदयात्रा में शामिल थे. यात्रा का उद्देश्य प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना और शिव भक्ति था.
नदी-पहाड़, जंगल का रास्ता पार किया: इस यात्रा के दौरान भावना बोहरा और उनके साथ चल रहे कांवड़ियों को नदी, पहाड़ और घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ा. उन्होंने कई बार कच्चे घरों में रात बिताई और आम लोगों की तरह सादा भोजन किया. यात्रा के दौरान भारी बारिश, नदी में बाढ़ और पथरीले रास्तों से भी गुजरना पड़ा, जिससे उनके पैरों में छाले तक पड़ गए, लेकिन शिव भक्ति की शक्ति ने उन्हें हौसला दिया.


