आज भोरमदेव मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी, विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय Dr Raman Singh जी, उप मुख्यमंत्री श्री Arun Sao जी, श्री Vijay Sharma जी के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजनकर सर्वमंगल की कामना की। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, विधानसभा अध्यक्ष जी एवं द्वय उप मुख्यमंत्री जी ने अभिनंदन किया जिसके प्रति मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ ।
इस दौरान पधारे सभी कांवड़ यात्रियों व श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। यह दृश्य हर्षित और मन को प्रफुल्लित करने के साथ ही हमारे सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्था के प्रति गर्व की अनुभूति कराने वाली है।
कांवड़ यात्रा, जो वर्षों से श्रद्धा का प्रतीक रही है, आज एक नए गौरव के साथ आगे बढ़ रही है। मैं सभी कांवड़ियों की सुखद यात्रा और भोरमदेव मंदिर पधारे सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन करती हूं और भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करती हूँ।
#हर_हर_महादेव


