विजय शर्मा विधायक कवर्धा उपमुख्यमंत्री की किसान-हितैषी सोच के परिणामस्वरूप भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
*👉 रिकवरी दर में छत्तीसगढ़ मे आया अव्वल*
*👉 गन्ने का हंड्रेड परसेंट ( 100% )भुगतान*
*👉 बीते चार वर्षों में पहली बार गन्ना किसानों को 27 करोड़ 79 लाख की रिकवरी राशि एकमुश्त किसानो के खाते मे आज जारी*
भोरमदेव शक्कर कारखाने के एमडी जीएस शर्मा ने जानकारी दी कि इससे पहले मई माह में ही किसानों को ₹87.65 करोड़ की एफआरपी (FRP) राशि का भुगतान कर दिया गया था. इस तरह इस वर्ष किसानों को अब तक कुल ₹115 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है, जो दर्शाता है कि सरकार का ध्यान न सिर्फ घोषणाओं पर, बल्कि उनके धरातली क्रियान्वयन पर भी है.


