सभापति – जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पोलमी हाईस्कूल मैदान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
ग्राम वासियों स्कूली बच्चों एवं कार्यकर्ताओं के सांथ सामुहिक योगाभ्यास कर सभी को शुभकामनाएं दी !
इस अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वस्थ” के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए एक पेड़ मां के नाम हाईस्कूल पोलमी परिसर में वृक्षारोपण किया !!



