पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त का होगा वितरण, 2 अगस्त को मनाया जाएगा

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त का होगा वितरण, 2 अगस्त को मनाया जाएगा “पीएम-किसान दिवस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2025 को देशभर के किसानों के खातों में 20वीं किस्त की राशि अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर “पीएम-किसान दिवस” के रूप में विशेष आयोजन का निर्देश भारत सरकार द्वारा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ कृषि संचालनालय ने सभी जिलों के उप संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र, मंडी एवं कृषि विभाग के सहयोग से किसान संगोष्ठी/सम्मान समारोह आयोजित करें। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर भी कृषि विभाग के अमले द्वारा लाभार्थियों को योजना की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, इस दिवस से जुड़ी फोटो/वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह आयोजन योजना की पारदर्शिता एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Related posts