कवर्धा, जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहमान कापा के पास गुरुवार शाम उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंचम बैगा, प्रेमलाल बैगा और चीनी बैगा, तीनों ग्राम सगौना निवासी थे। बताया जा रहा है कि तीनों किसी कार्य से बकेला गए थे और शाम को घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। रहमान कापा के पास सामने से आ रहे एक तेज़ रफ्तार माजदा ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतकों में पंचम बैगा और प्रेमलाल बैगा आपस में साढ़ू भाई बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 112 टीम की सहायता से शवों का पंचनामा कर उन्हें पंडरिया शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा हादसा पंडरिया से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम रहमान कापा के पास का बतायाजा रहा है