महिला से छेड़छाड़ की कोशिश, पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
महिला से छेड़छाड़ की कोशिश, पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार
कवर्धा । डायल 112 की टीम को सी-4 से सूचना मिलने पर बोडला थाना क्षेत्र के बांधाटोला बैंगा मोहल्ला पहुँची, जहां ग्राम शीतलपानी थाना झलमला निवासी भगवती टेकाम (35 वर्ष) रिश्तेदार नूरबती के घर आई थीं। इसी दौरान 5-6 युवकों ने महिला से छेड़छाड़ और हाथ पकड़ने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वाहन मौके पर पहुँचा। पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। आसपास खोजबीन करने पर भी आरोपी नहीं मिले।
महिला को डायल 112 वाहन से थाना बोडला लाकर दिवस अधिकारी एएसआई वासुदेव पैकरा को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts