बिहार दौरा बिहार विधानसभा चुनाव में सोनपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में प्रवास के दौरान पटना एयरपोर्ट में भाजपा बिहार के प्रदेश सत्कार प्रभारी श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
तत्पश्चात विधानसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय में चुनाव समिति संयोजक श्री सी.डी. शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री श्री राधा मोहन जी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के लिए मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।
इस दौरान क्षेत्रीय विषयों, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति एवं तैयारियों और विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
भारतीय जनता पार्टी ने पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सारण जिले के सोनपुर विधानसभा (क्रमांक 122) का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी सक्रियता और संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
विधायक बोहरा रविवार को पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय एवं सारण जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुईं और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी नेतृत्व — राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा, प्रदेश नेतृत्व एवं वरिष्ठ नेताओं — के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एनडीए के लिए ऐतिहासिक विजय का चुनाव होगा, जहां जनता विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं — पीएम आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, स्किल इंडिया — ने बिहार के हर घर तक पहुंच बनाई है, जिससे जनता के जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है।
भावना बोहरा ने कहा कि विपक्षी दल केवल नकारात्मक राजनीति और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि एनडीए सरकार ने जंगलराज समाप्त कर सुशासन स्थापित किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार को 62 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी गई है, जिससे राज्य में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
उन्होंने विश्वास जताया कि 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी।