पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सेंदूरखार के भाजपा कार्यकर्ता ग्राम के अनेक समस्याओं को लेकर विधायक निवास पहुंचे 

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सेंदूरखार के भाजपा कार्यकर्ता ग्राम के अनेक समस्याओं को लेकर विधायक निवास पहुंचे
 दिनांक 07/09/2025 दिन रविवार को सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सेंदूरखार के भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों सहित अनेक ग्रामीण जनों ने उत्कृष्ट विधायक श्री मति भावना बोहरा जी के निज निवास में भेंट मुलाकात कर ग्राम के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराये। जिनमें सर्व प्रथम पेयजल आपूर्ति के साथ ग्राम ढोलढोली में आगर नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण की मांग की गई। जहां बरसात के दिनों में बाढ़ के कारण अनेक ग्राम के लोगों को आवागमन की विशेष समस्या होती हैं। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि यह आगर नदी जिस प्रधानमंत्री सड़क के उपर से बहती है वह सड़क न सिर्फ वनांचल के विभिन्न पहाड़ी ग्रामों को थाना, तहसील एवं जिला मुख्यालय से जोड़ती है बल्कि यह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली प्रमुख मार्गों में से एक है। यहां से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन विद्यार्थी, शिक्षकों के साथ अनेक जरूरतमंद ग्रामिण जन आवागमन करते हैं।इन सभी के साथ एक और विशेष बात रही वह थी सरई पानी दादर में बाक्साड क्षेत्र जहां भविष्य में खनन करने की। उक्त प्रभावित भाग के किसानों की मांग है कि उन्हें सरकार पहले जमीन के बदले ज़मीन दे फिर बाक्साड का खनन करे। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं और मांग के लिए एक लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ग्राम सेंदुरखार के भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री तिहारी सिंह धुर्वे जी,श्री दाल चंद मानिकपुरी जी (सचिव)।श्री सुरेन्द्र मराठा जी, (सरपंच पुत्र एवं भाजपा कार्यकर्ता)।श्री भागवत दास मानिकपुरी जी,(पूर्व सरपंच)। सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related posts