उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से की सौजन्य मुलाकात कवर्धा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीते

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से की सौजन्य मुलाकात कवर्धा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीते

जिले के होनहार खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। हाल ही में बिलासपुर में आयोजित 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स बालक–बालिका प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 24 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने आज उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से विधायक कार्यालय कवर्धा में सौजन्य मुलाकात की। श्री शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छोटे नगर और गांवों से भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं।उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 24 मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जहां ग्रामीण अंचल के बच्चों को प्रशिक्षण और अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं और कवर्धा के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Related posts