कवर्धा में नवरात्रि महापर्व पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं सासंद संतोष पांडे शर्मा ने कन्या भोज में शामिल
कवर्धा के वीर सावरकर भवन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं सांसद श्री संतोष पांडे जी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ कन्या पूजन एवं कन्या भोज में शामिल होकर देवी स्वरूप नन्हीं कन्याओं का पूजन करने और उन्हें भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सभी देवी स्वरूप कन्याओं से आशीर्वाद लेकर मन को दिव्य और आनंदित अनुभव मिला। कवर्धा में नवरात्रि की पावन अष्टमी पर विभिन्न मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और माता से कवर्धा एवं प्रदेश के कल्याण की कामना की।