छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण पंडरिया विधायक भावना बोहरा
दिनांक 06/09/2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्झेटा में बेटियों की शिक्षा एवं सुगम आवागमन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ग्राम कन्झेटा में जनसुविधाओं के लिए विभिन्न विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की घोषणा की।
इस दौरान आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में विद्यालय के प्राचार्य व सभी शिक्षकों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
बेटियों को शिक्षित, सशक्त और समर्थ बनाने के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार हर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।