पंडरिया विधानसभा के विधायक भावना बोहरा के द्वारा बहनों की शिक्षा, संचालित निःशुल्क बस सेवा 11 अगस्त से प्रारंभ
हमारा लक्ष्य और प्रण बेटियों का सशक्तिकरण पंडरिया विधानसभा के मेरी बहनों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु संचालित निःशुल्क बस सेवा 11 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। आज जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र, रणवीरपुर में बसों की पूजा की और सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनके बेहतर शिक्षा व सुगम आवागमन हेतु अपने संकल्प को दोहराते हुए समर्पित किया।

हमारा लक्ष्य है कि पंडरिया विधानसभा की 1000 बेटियों को इस सेवा का लाभ मिले और वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को पूरा कर हम सभी का मान-सम्मान बढ़ाएं।
पूर्व में 3 बसों का संचालन किया जा रहा था जिसका विस्तार पूरे पंडरिया विधानसभा में करते हुए 5 अतिरिक्त निःशुल्क बस सेवा का संचालन माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी के करकमलों से किया गया। इस प्रकार कुल 8 बसों का संचालन वर्तमान में पंडरिया विधानसभा की बेटियों को महाविद्यालय से घर व घर से महाविद्यालय आने-जाने हेतु की जा रही है।


