पंडरिया विधानसभा वासियों की बहुतप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सड़कों के विस्तार हेतु 28 करोड़ 87 लाख 8 हजार रुपए की इस सौगात पंडरिया विधायक भावना बोहरा
पंडरिया विधानसभा वासियों की बहुतप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सड़कों के विस्तार हेतु 28 करोड़ 87 लाख 8 हजार रुपए की इस सौगात के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी का आभार और विधानसभा की जनता को बधाई। यह कार्य सिर्फ सड़कें नहीं, बल्कि जन-जन के जीवन को सरल और समृद्ध बनाने का संकल्प हैं।माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में हमारे ग्रामीण अंचलों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहें हैं और जनसुविधाओं का चरणबद्ध विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश एवं पंडरिया विधानसभा के विकास और आर्थिक प्रगति के नए द्वार खुल रहें हैं।