कवर्धा , बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतिलहा मंदिर के पास एक दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय वर्मा (उम्र 22 वर्ष), निवासी उसलापुर पुलिस चौकी पोड़ी के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, युवक का शव घटना के तीन दिन बाद पेड़ से लटकता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव पूरी तरह से सड़-गल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और परिजनों व परिचितों से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है।