ग्राम पंचायत अमानिया के अमलिटोला मोहल्ले में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
आज ग्राम पंचायत अमानिया के अमलिटोला मोहल्ले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक संवाद ‘मन की बात’ का प्रसारण सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रभारी *बहादुर लाल सोनी* ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के विचारों से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
*सरपंच पति उत्तम भट्ट* ग्रामीण प्रतिनिधि – रामलाल बैगा, फगुराम बैगा, सुंदर सिंह बैगा, उमेश बघेल, धनसिंह बैगा, लमिया बाई बैगिन, रामवती बाई बैगिन, सुनता बाई बैगिन, भजली बाई बैगिन तथा अन्य ग्रामीण।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और संकल्प लिया कि बताए गए मार्गदर्शन को ग्राम विकास में अपनाया जाएगा।
कार्यक्रम के संचालन में *बहादुर लाल सोनी* की सक्रिय भूमिका और उनकी मेहनत की सभी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि “मन की बात केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर भारतीय को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला अभियान है।”