थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी के प्राचीन मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला,महिलाओं की हलषष्ठी पूजा में बाधा

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी के प्राचीन मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला, महिलाओं की हलषष्ठी पूजा में बाधा

ग्राम कामठी मे हलषष्ठी पर्व के दिन महिलाओं के मंदिर दर्शन में बाधा उत्पन्न हो गई, जब स्थानीय अनुसूचित जन जाति के सामाजिक तत्वों ने कामठी स्थित नरसिंह ब्रह्मा, विष्णु, महेश, और हनुमान मंदिर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।

मंदिर दर्शन के लिए पहुंची महिलाओं को वापस लौटना पड़ सकता था पर आक्रोश लोगों द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाते हुए ताला तोड़ कर, हलषष्ठी पूजा कराया गया

आस्था की लड़ाई में थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत कामठी प्राचीन मंदिर के गेट में ताला लटक रहा था। जबकि ग्रामीणों में आक्रोश था , ग्रामीणों के मुताबिक सुबह नौ बजे किसी एक गुट के लोगों ने मंदिर पर ताला लगा दिया। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले सुनते ही अपने फर्श के साथ पहुंचा, ग्रामीणों ने जब मंदिर पर ताला लगने की बात पुलिस प्रशासन को बताते हुए , गम्भीरता पूरक एवं उचित कार्यवाही की मांग, पुलिस शासन प्रशासन द्वारा माहौल को शांत किया।

मंदिर पर ताला लगने से गांव के सैकड़ों श्रद्धालु पूजा पाठ करने से वंचित रहते है

Related posts