कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी में नवरात्र के एक दिन पहले रविवार को दुर्गा पंडाल विवाद को लेकर विधायक व ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की रखी मांग
कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी में नवरात्र के एक दिन पहले रविवार को दुर्गा पंडाल विवाद को लेकर विधायक व ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की रखी मांग
कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी में नवरात्र के एक दिन पहले रविवार को दुर्गा पंडाल लगाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। सैकड़ों की संख्या में यहां ग्रामीण पहुंचे हुए थे। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। इस लाठीचार्ज में गांव के 32 ग्रामीण घायल हुए है। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल है। लेकिन, इस लाठीचार्ज को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। यही कारण है कि मंगलवार को शाम करीब 4.30 बजे स्थानीय पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की।
इस दौरान गांव में हुए लाठीचार्ज को लेकर कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई है। भावना बोहरा ने कहा कि लोगों के ऊपर लाठीचार्ज किया जाना गलत है। पुलिस ने पक्षपात भी किया है। इस तरह की लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लाठीचार्ज किए जाने से 32 लोग घायल हुए हैं। कई लोगों के हाथ टूट गए हैं। हालांकि अब सभी लोग इलाज के बाद अपने घर में आ गए हैं। गांव में शांति व्यवस्था को लेकर जोर दिया गया है।
शासकीय भूमि में है ये परिसर, समाधान जल्द हो कलेक्टर से मुलाकात कर बाहर आए ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है। जिस जगह को लेकर विवाद है वह शासकीय भूमि है। ऐसे में जल्द ही यहां समस्या का समाधान किया जाएगा। वे भी गांव में शांति व्यवस्था चाहते है। किसी भी प्रकार से विवाद होना नहीं चाहते है। इस गांव में दूसरे संगठन ने माहौल खराब किया है। बीते कुछ साल से परिसर के मालिकाना हक को लेकर विवाद किया जा रहा था। बता दें कि इस गांव में बीते एक माह से विवाद की स्थिति बनती आ रहीं थी। जल्द इसका समाधान हो।