दीपावली के शुभ अवसर पर आज गृह ग्राम रणवीरपुर में ग्राम सेमरहा के बच्चों का आगमन हुआ जिन्हें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं साथ मे भोजन किया पंडरिया विधायक भावना बोहरा

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
दीपावली के शुभ अवसर पर आज गृह ग्राम रणवीरपुर में ग्राम सेमरहा के बच्चों का आगमन हुआ जिन्हें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं साथ मे भोजन किया।
इस दौरान सभी ने उत्साह, उल्लास और खुशियों के साथ पटाखे फोड़े। उन बच्चों के साथ दीपावली मनाकर मन को बहुत ही सुखद अनुभूति हुई। उनके चेहरों की मुस्कान और खुशी देखकर मन को यह संतोष है कि अभिभावक के रूप में उन्हें जीवन में एक नई दिशा देने व उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने का अवसर मुझे मिला और मैं हमेशा उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहूंगी।
ये सभी बच्चे मेरे परिवार का एक हिस्सा है इसलिए मेरा हमेशा यही कोशिश की है कि हर त्योहार में उनके साथ रहूं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी न होने दूं, उनके परिजन उन्हें जो खुशियां देते उन्हें मैं पूरा कर सकूं।
आप सभी को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आप भी अपने परिवार के साथ नई उमंग, उत्साह और खुशियों के साथ इस पर्व को मनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे।

Related posts