छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नवीन विधानसभा भवन के उद्घाटन एवं रजत महोत्सव में शामिल हुई

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नवीन विधानसभा भवन के उद्घाटन एवं रजत महोत्सव में शामिल हुई। इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में नवीन विधानसभा भवन के उद्घाटन एवं राज्योत्सव में सम्मिलित हुई और प्रधानमंत्री जी का ओजस्वी एवं प्रेरणादायी व्यक्तव्य सुना।
हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए इस गौरवशाली अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, उद्योग,सड़क, आवास,ग्रामीण विकास एवं ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को ₹14000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसके प्रति मैं उनका आभार व्यक्त करती हूँ।
इसके साथ ही प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, बलिदान, देशभक्ति की विरासत को संजोने एवं सम्मान में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक व जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी उद्घाटन किया गया।
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को खुशियों की चाबी भेंट की एवं पीएम आवास की किश्त जारी कर गृह प्रवेश कराया वहीं युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम ब्लॉकों का भी उद्घटान विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को नई गति देगा।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ रमन सिंह जी के विराट अनुभव से छत्तीसगढ़ विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हुआ है।

Related posts