देवारी दिपावली अन्नकूट पावन पर्व के अवसर पर एंव पूर्व जनपद पंचायत सदस्या ति .सोनाबाई मरावी के प्रथम पुण्य तिथि पर पारम्परिक सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत लोखान जनपद पंचायत पंडरिया मे आयोजित किया गया ।

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
सुवा नाच प्रतियोगिता 2025 पेनवासी ति.सोनाबाई मरावी ( पटौहा )के स्मृति मे
देवारी दिपावली अन्नकूट पावन पर्व के अवसर पर एंव पूर्व जनपद पंचायत सदस्या ति .सोनाबाई मरावी के प्रथम पुण्य तिथि पर पारम्परिक सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत लोखान जनपद पंचायत पंडरिया मे आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य रुप ग्यारह ग्रामो के सुवा नृत्य टीम भाग लेकर पारम्परिक आभूषण मे सुवा नृत्य किया गया । पंचायत के विकास के साथ साथ विलुप्त हो रहे संस्कृति को बचाने के लिये ग्राम पंचायत की ओर से अच्छी पहल किया गया । देवारी के अवसर नाचे जाने सुवा नृत्य महिलाओं द्वारा समूह मे नई फसल आने की खुशी मे गांव गांव घर घर जाकर अपने खुशी का इजहार करते है एंव एक दुसरे को अन्न धन्य भरपूर होने का आशीष प्रदान करते है। सुवा नृत्य मे ग्राम डालामौहा के छोटे छोटे बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किये, ग्राम करपीगोडान के बच्चे द्वितीय स्थान प्राप्त किये एवं ग्राम लोखान के महिला मंडली तृतीय स्थान प्राप्त किये । श्रेत्र मे पहली बार इस प्रकार की बडे आयोजन होने पर लोगों मे बढी उत्साह देखा गया । कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिपा पप्पू धुर्वे क्षेत्र क्रमांक 1, श्री राजकुमार नेताम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4, श्री अभय मरावी सरपंच ग्राम पंचायत लोखान, गेंदूराम मरावी, अवतार सिंह धुर्वे, शिव मरावी,रामप्रसाद मरकाम, गंगूराम धुर्वे, हरिसिंह मरावी, अमचू मरावी, ननसीबाई धुर्वे, संतराम मरकाम, दिनेश परस्ते,सांवत कोरचो , जेठूराम धुर्वे, सुमेरी मरावी ,जलेश सिंद्राम, गरीबा धुर्वे, बुधार तिलगाम ,मोहन तिलगाम, जीवराखन सिंह धुर्वे, भागमति मरावी, मीना मरकाम, शांति कोरस उमेश धुर्वे, देवसिंह धुर्वे ,एंव लोखान पटौहा कमराखोल लालपुर कुई कुकदूर अमेरा दैहानटोला कडमा कामठी सिंगपुर के बहुत संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे।

Related posts