सरस्वती शिशु मंदिर, दुल्लापुर में अतिरिक्त कक्ष सह मंच निर्माण एवं प्राथमिक शाला, उदका में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन पंडरिया विधायक भावना बोहरा
सरस्वती शिशु मंदिर, दुल्लापुर में अतिरिक्त कक्ष सह मंच निर्माण एवं प्राथमिक शाला, उदका में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है।
आज सरस्वती शिशु मंदिर, दुल्लापुर में अतिरिक्त कक्ष सह मंच निर्माण एवं प्राथमिक शाला, उदका में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों को संबोधित किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहें हैं। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुविधा,गुणवत्तापूर्ण एवं डिजिटल शिक्षा से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही हैं वहीं नई शिक्षा नीति से उनके कौशल का भी विकास सुनिश्चित हो रहा है।
इस अवसर पर जनपद, नगर एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।