शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया
शासकिय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर आज दिनांक 23/09/2025 को महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे प्रतिभागियों को दो थीम दिया गया 1.स्वच्छता पखवाड़ा2.विकसित भारत ये दो थीम को लेकर प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही उत्सुकता से ये कार्यक्रम सफल बनाया गया और हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमान डॉ.ए.सी.वर्मा सर जी एवम् रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान रामरती निषाद सर जी के निर्देशानुसार आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे आज के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे जी(जिला सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01)अति विशिष्ट अतिथि श्री विदेशी राम धुर्वे जी (पूर्व जिला सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01)विशिष्ट अतिथि श्री सोनू सलूजा जी(अध्यक्ष जनभागीदारी समिति)श्री दसरथ कुंभकार जी(सदस्य जनभागीदारी समिति)श्री भगऊराम धुर्वे जी (सदस्य जनभागीदारी समिति)श्री विजय गढ़ेवाल(सदस्य जनभागीदारी समिति)एवम् हमारे महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्याता डॉ.कुशवाहा सर,डॉ शर्मा सर,डॉ साहू सर,डॉ नाजमी सर,डॉ बघेल सर,डॉ देवांगन सर,श्री पात्रे सर,श्री यादव सर,रा.से.यो दल नायक राहुल देव बघेल एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।।