पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठी के लक्ष्मी उत्सव बाजार चौक कामठी में पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठी के लक्ष्मी उत्सव बाजार चौक कामठी में पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया
सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी आज ग्राम पंचायत कामठी के लक्ष्मी उत्सव बाजार चौक कामठी पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया सांथ ही अपने क्षेत्र के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी जी से प्रार्थना की

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल कुकदुर मंडल अध्यक्ष भाई बसंत वाटिया जी, सरपंच ग्राम पंचायत कामठी श्रीमती पार्वती -संतराम मसराम जी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाई रामप्रसाद धुर्वे जी, द्वारिका विश्वकर्मा जी, मोहित यादव जी,अदालत पटेल जी, रोहित पटेल जी,मेलूराम पटेल जी, छोटेलाल श्याम जी सहदेव विश्वकर्मा जी रोहित परस्ते जी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सांथ ही छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ग्राम कस्तुरी जलगाटोला पुष्पराजगढ़ की प्रस्तुति गायक- प्रेमलाल सारीवान स्टार नाइट शो कार्यक्रम का आनंद लिया

Related posts