पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठी के लक्ष्मी उत्सव बाजार चौक कामठी में पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया
सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी आज ग्राम पंचायत कामठी के लक्ष्मी उत्सव बाजार चौक कामठी पहुंचकर मां लक्ष्मी जी की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया सांथ ही अपने क्षेत्र के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी जी से प्रार्थना की



