अनुकंपा नियुक्ति लेकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ द्वारा कई सालों से संघर्ष, मुख्यमंत्री जी से अपनी मांग को जल्द करवाने के लिए सौजन्य मुलाकात 

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
अनुकंपा नियुक्ति लेकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ द्वारा कई सालों से संघर्ष, मुख्यमंत्री जी से अपनी मांग को जल्द करवाने के लिए सौजन्य मुलाकात
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ द्वारा 2015 विकट कई सालों से संघर्ष किया जा रहा है माधुरी मृगे प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि 25 तारीख समय 11 बजे करीब सीएम हाउस में माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी मांग को जल्द करवाने के लिए आवेदन देकर मुलाकात किए

 Cm साहब काफी संवेदनशील हैं माधुरी जी ने बताया कि
वह लगातार सरकार से बराबर मुलाकात करते आ रही है
उन्होंने कहा कि जो टीईटी और डीएलएड किए हैं समय अवधि में उन्हें11 महीने पहले अधिकार दिलाया
अब वह जो टीईटी नहीं कर पाए उन्हें योग्यता अनुसार अधिकार दिलाने में लगातार बीजेपी सरकार से अनुरोध कर रही है
सीएम साहब ने जल्द माधुरी मृगे और पदाधिकारी,सदस्य गण को आश्वाशन दिए हैं कि जल्द अनुकंपा नियुक्ति देंगे
प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे के साथ जो पूर्ववर्ती सरकार में मुंडन कराई थी वह शांति साहू
प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चतुर्वेदी, डोमन कुमार, आदि सम्मिलित थे
के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे , शांति साहू, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चतुर्वेदी, सदस्य गण डोमन कुमार ,विनोद कुमार
आज अनुकंपा विषय को लेकर सीएम हाउस में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किये माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिए हैं कि जल्द आपका निराकरण होगा
छत्तीसगढ़ अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे लगातार शासन से मुलाकात करते आ रही हैं
बीजेपी मंत्री गण से लगातार बातचीत के माध्यम प्रयास से टीईटी जो पात्र परिजन थे उनका भी निराकरण करवाई है
और अब जो पीड़ित परिवार टीईटी नहीं कर पाए हैं उनकी बात को लगातार शासन तक पहुंचाकर योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के निराकरण के लिए मुलाकात किए हैं
दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन वह पीड़ित परिवार है जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकार में रायपुर राजधानी बूढ़ा तालाब में लगातार 307 दिन आंदोलन किए
और छत्तीसगढ़ में यह प्रदेश में पहला आंदोलन था जो विधवा बहन शांति साहू ने मुंडन कराया
इस प्रदर्शन में बीजेपी ने पूर्ण समर्थन किए इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह और कई दिग्गज नेताओं ने समर्थन दिए
आज बीजेपी शासन में लगातार हम अनुकंपा संघ के पदाधिकारी बातचीत के माध्यम से निराकरण करवा रहे हैं
माननीय मुख्यमंत्री जी संवेदनशील मामले का जल्द निराकरण करेंगे ये जल्द आश्वाशन दिए हैं

Related posts