पंडरिया में समाजसेवा का प्रेरक उदाहरण बन चुकी हैं अब कोई नहीं रहेगा भूखा“सीता रसोई”
भूख के खिलाफ मानवीय जंग छेड़ने वाली पहल “सीता रसोई” पंडरिया में समाजसेवा का प्रेरक उदाहरण बन चुकी है। “अब कोई नहीं रहेगा भूखा” इस संकल्प के साथ शुरू हुई यह मुहिम मात्र ₹30 में भरपेट भोजन उपलब्ध करा रही है।
पंडरिया में मानव सेवा समिति द्वारा संचालित सीता रसोई का उद्देश्य है— गरीब, मजदूर, असहाय और जरूरतमंद लोगों को ससम्मान भोजन उपलब्ध कराना, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।
आज बिटिया चारु शर्मा के जन्मदिन पर उनके माता-पिता योगेश शर्मा और अंजु शर्मा ने सीता रसोई में ₹3100/- का सहयोग प्रदान कर इस अभियान को और मजबूती दी।
समिति ने इस मानवीय योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और बिटिया के उज्ज्वल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
सीता रसोई का यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर “सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसहयोग से भूखमुक्त भारत” की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।
स्थान: वार्ड क्रमांक 07, जनपद पंचायत के बाजू, लोरमी रोड, पंडरिया