आज पंडरिया में “सीता रसोई” का उद्घाटन कर संचालक व उनके दानदाताओं और समर्थकों को बधाई व जनसेवा के प्रति इस नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दी।
यह केवल एक रसोई नहीं बल्कि प्रेम, करुणा और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है। यह एक ऐसा स्थान है, जहाँ हर भूखे पेट को भोजन और हर व्यक्ति को सम्मान मिलेगा। माँ सीता के नाम से प्रेरित यह रसोई, उनके त्याग, सेवा और समर्पण के मूल्यों को दर्शाती है।
यह रसोई कई निराश्रित लोगों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सार्थक भूमिका निभाएगी।