जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर बेटे ने पिता व फूफी की हत्या की

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर बेटे ने पिता व फूफी की हत्या की

दिनांक 17.08.2025 को थाना पिपरिया क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर पारिवारिक झगड़े के दौरान रामकुमार काठले (उम्र 38 वर्ष) ने अपने पिता नरायण काठले एवं फुफु धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना सूचक हरिचन्द्र काठले ने दी, जिसके आधार पर मौके पर देहाती नालसी दर्ज कर अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पंचनामा, देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना की जा रही है।

Related posts