सड़क में घुमंतू पशुओं से हो रहे हादसे, रोकने के लिए विशेष अभियान

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
सड़क में घुमंतू पशुओं से हो रहे हादसे, रोकने के लिए विशेष अभियान
कवर्धा राज्य सरकार ने सड़कों पर घुमंतू व पशुओं से होने वाले दुर्घटना को रोकने सभी निकाय को एक माह तक विशेष अभियान चलाने कहा है। टोल फ्री नंबर 1033 व निदान-1100 के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सड़क पर विचरण करने वाले घुमंतू पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। इसमें सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, निगरानी दलों के गठन, घुमंतू पशुओं के प्रबंधन, पुनर्वास, दुर्घटना प्रबंधन, पशु मालिकों को जागरूक करने दायित्व दिए हैं।
सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति एक गंभीर समस्या है, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं और यातायात बाधित होता है। इस समस्या से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts