ग्राम पंचायत लोखान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया जा रहा है
कृष्ण जन्माष्टमी आमंत्रण पत्र “नन्द के घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की आदरणीय ग्रामवासीजन,आपको सप्रेम सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत लोखान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया जा रहा है।इस पावन अवसर पर बच्चों द्वारा जलेबी दौड़ कुर्सी दौड़ दही-हांडी वेशभूषा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।अतः आप सभी सपरिवार पधारकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद लें और बच्चों का उत्साहवर्धन करें।स्थान : ग्राम पंचायत भवन, लोखान दिनांक :16 /08/2025 समय : सायं __03_ बजे से इस प्रतियोगिता में सभी भाग ले सकते हैं 3 साल से 8 साल से बच्चे भाग ले सकते हैं आयोजक ग्राम पंचायत लोखान परिवार


