वन भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों के विरुद्ध वन विभाग कवर्धा ने सख्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) श्री महेन्द्र कुमार जोशी के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर कोदवा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 519 में अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर जांच के बाद ग्राम नागाडबरा, तहसील कुकदूर निवासी
सुखराम पिता फगलू बैगा,
बिरसू पिता फगलू बैगा, तथा
मंगलू पिता लामू बैगा
के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20040/23 एवं 20040/24 दिनांक 17 अगस्त 2025 को पंजीबद्ध किया गया था।
पूर्व दर्ज प्रकरणों के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत आज 31 अक्टूबर 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंडरिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से न्यायालय ने उन्हें 14 दिवस की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।
अतिक्रमण-रोधी अभियान में वन विभाग की टीम—प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल देवनाथ सिंह सिदार, संतोष सिंह साकत, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल राम सिंह साहू, सुदर्शन साहू, गौरीशंकर साहू, श्रीराम गुप्ता, पुनाराम धुर्वे, जितेन्द्र चन्द्राकर, कु. उमेश्वरी श्याम, श्रीमती सीमा टांडिया (वनरक्षक) सहित विभागीय दैनिक श्रमिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।