संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न भेलकी में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जज़्बा

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
भेलकी में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जज़्बा
कुई–कुकदुर–पंडरिया विकासखंड के भाकुर संकुल के तत्वावधान में ग्राम भेलकी में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 नवम्बर 2025 को किया गया। कार्यक्रम में संकुल की 12 प्राथमिक एवं 2 माध्यमिक शालाओं के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती दीपा धुर्वे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती बिलासा पंद्राम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम भेलकी की सरपंच श्रीमती पतिया बाई ने की।
मुख्य अतिथि श्रीमती धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री नारायण कुंभकार, श्री अर्जुन कश्यप, श्रवण दास, संतोष सोनवानी, रविकुमार, काशीराम नुतेन्द्र जोशी, बोधन पटेल, सुभाष सोनी, मनोज सिन्हा, डोंडे कौशिक, पदीय मादन, कुंजय मारकडे, दिलेश्वर जंघेल, फूल सिंह मरावी, पृथ्वी सिंह, संत कुमार मार्को, बलवन्त सोनवानी, कुलदीप कुरे, मुन्ना बैगा, शैलेश बंजारे, राजेश उइके, प्रेम मरावी, इन्द्र धावलकर, कली बघेल, चैनी मरावी, मंजू वर्मा, भोला देवांगन, दयावती, तथा ग्राम युवा कार्यकर्ता संतोष पनरिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
समापन पर अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts