पंडरिया ब्लॉक के ग्राम दुल्लापुर बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं में आत्मविश्वास सीखने की ललक

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम दुल्लापुर बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं में आत्मविश्वास सीखने की ललक दिखी
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम दुल्लापुर बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। यह अंकेक्षण नारद साहू ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, सोचने की क्षमता और सामाजिक समझ का मूल्यांकन करना था। अंकेक्षण के दौरान सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न बालिकाओं से पूछे गए।
बालिकाओं ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए, जिससे उनकी समझ और सीखने की उत्सुकता स्पष्ट नजर आई। सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों ने उन्हें समाज और परिवेश के प्रति संवेदनशील बनाया। वहीं अंग्रेजी के प्रश्नों ने भाषा कौशल को परखने का अवसर दिया। नारद साहू ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण का मकसद परीक्षा लेना नहीं, बल्कि बालिकाओं को उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान कराना है। ताकि वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस प्रक्रिया ने छात्राओं के भीतर आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ, जनप्रतिनिधि, पालक और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related posts