पंडरिया विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरा कला में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के पावन धरा घोघरा कला में आज दिन सोमवार दिनांक 3/11/2025 को प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री थानेश्वर जायसवाल जी सभापति जनपद पंचायत पंडरिया,अध्यक्ष श्री राजकुमार नेताम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 विशिष्ट अतिथि श्री ललित चंद्रवंशी जी बिनौरी,श्रीमती तीजन बाई मरकाम लिम्हाईपुर,श्री चैतराम धुर्वे खैरझीटी पुराना श्री रसपाल टेकाम गांगपुर बीईओ पंडरिया सर श्री एम के गुप्ता जी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर जी,सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के smc अध्यक्ष,संकुल प्राचार्य श्री बी आर पुसाम जी और सकुल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं,रसोइया,सफाईकर्मी ,ग्रामवासी और सभी बच्चो के साथ प्रारंभ हुआ।
सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक खेलों में अपनी सहभागिता दिखाया जिसमे सामूहिक खेल खो खो कबड्डी बालक और बालिका वर्ग का पृथक पृथक हुआ ।बालिका खो खो प्राथमिक में लिम्हाईपुर प्रथम स्थान और बालक वर्ग कबड्डी में बिरमपुर प्रथम स्थान पर रहे इस तरह आज के प्रथम दिवस का समापन हुआ ।