आज पूरे देश भर में करवा चौथ व्रत अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं कर रही हैं निर्जला उपवास
2025 इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत में कुछ खास नियमों का ध्यान रखना जरूर माना जाता है. आइए जानते है .कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 10 अक्टूबर यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. जबकि कुंवारी लड़कियों भी मनचाहे वर की कामना के लिए इस व्रत को रख सकती हैं. इस दिन रात को चांद देखने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है. ज्योतिषविद मानते है करवा चौथ से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें से साहूकार की बेटी वीरवती की कथा सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
साहूकार की बेटी वीरवती की कथा
प्राचीन समय में, एक साहूकार की वीरवती नाम की एक अकेली बेटी थी, जिसके सात भाई थे। वीरवती अपनी भाभियों के साथ कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखती थी।
भाईयों का छलः वीरवती ने दिन भर निर्जला व्रत रखा, जिससे वह भूख और प्यास से व्याकुल हो गई। उसके सात भाई अपनी प्यारी बहन का कष्ट नहीं देख पाए। उन्होंने छल से वीरवती का व्रत तुड़वाने का निश्चय किया।
झूठा चंद्रोदयः भाई शहर से बाहर एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गए और आग जलाकर नकली चंद्रोदय का दृश्य बना दिया। फिर उन्होंने वीरवती से कहा कि चंद्रमा निकल आया है, वह अर्घ्य देकर भोजन कर ले।
व्रत भंग और विपत्तिः वीरवती ने अपने भाईयों की बात मान ली और चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना ही व्रत खोल लिया। जैसे ही उसने भोजन का पहला टुकड़ा खाया, उसे अपने ससुराल से खबर मिली कि उसके पति अत्यंत बीमार हो गए हैं। वीरवती तुरंत अपने पति से मिलने गई। पति का कष्टः वीरवती ने देखा कि उसके पति के शरीर में सूई जैसी घास उग आई है, जिससे वे बहुत कष्ट में हैं। वीरवती को समझते देर नहीं लगी कि उसका व्रत गलत समय पर टूटने के कारण ही यह विपत्ति आई है।
करवा माता का आशीर्वादः वीरवती ने अपने पति के पास बैठकर पूरे एक वर्ष तक उसकी देखभाल की और उसके शरीर से उगने वाली सूईनुमा घास को इकट्ठा करती रही। अगले वर्ष जब दोबारा करवा चौथ आया, तो वीरवती ने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से व्रत रखा। इस बार उसने सच्चे चंद्रमा के निकलने पर अर्घ्य दिया और करवा माता से प्रार्थना की।
अखंड सौभाग्य की प्राप्तिः वीरवती की अटूट आस्था और सतीत्व से प्रसन्न होकर करवा माता ने उसके पति को पुनः जीवन प्रदान किया। इस प्रकार, वीरवती को अपना अखंड सौभाग्य वापस मिल गया। तभी से, यह माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा और नियम से रखने पर विवाहित महिलाओं को दीर्घायु और सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है।
अन्य पौराणिक कथाए
महाभारत में द्रौपदीः एक अन्य कथा के अनुसार, जब पांडव वनवास में थे और अर्जुन तपस्या के लिए नीलगिरि पर्वत पर गए थे, तब द्रौपदी ने अपने पतियों की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण के कहने पर यह व्रत रखा था।
देवताओं की विजयः यह भी माना जाता है कि जब देवता और असुरों के बीच भयंकर युद्ध हुआ था, तब देवताओं की पत्नियों ने ब्रह्मा जी के कहने पर करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसके प्रभाव से देवताओं को युद्ध में विजय प्राप्त हुई थी।
यह पर्व भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते और नारी के अटूट संकल्प की महानता को दर्शाता है।