नेशनल हाईवे 30 रायपुर–जबलपुर मार्ग स्थित ग्राम चोरभट्टी में मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पशुपालक अपने मवेशियों को जंगल में चराने ले जाते समय सड़क पार करा रहे थे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहे ट्रक (क्रमांक MP 20 HB 6144) ने नौ मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक तीन मृत मवेशियों को चक्कों में फंसाकर करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर वाहन रोका गया और घटना की सूचना बोड़ला थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक सुभान खान (निवासी पिपरिया, मध्य प्रदेश) को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक पिपरिया से दालचीनी लेकर संबलपुर (उड़ीसा) जा रहा था। हादसे से मार्ग पर खून फैल गया और आसपास का माहौल गमगीन हो गया।


