कुकदुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मां महामाया भेड़ागढ़ में 12 मनोकामना ज्योत जल रहे, हैं भजन-कीर्तन से भक्तिमय रहता है गांव

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
कुकदुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मां महामाया भेड़ागढ़ में 12 मनोकामना ज्योत जल रहे, हैं भजन-कीर्तन से भक्तिमय रहता है गांव
कामठी से 4 किलोमीटर दूर पंडरिया मुख्य मार्ग पर स्थित भेड़ागढ़ मा महामाया मंदिर नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। नवरात्रि के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कर रहे हैं।
गांव के लोग मंदिर की सजावट कर मां महामाया भेड़ागढ़ में मा दुर्गा का विशेष श्रृंगार करते हैं।  समिति के सदस्य नवरात्रि में मां महामाय में दाई की पूजा-अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित करते हैं। आसपास के गांवों से श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचते हैं और पुजारी से मनोकामना ज्योति जलवाते हैं। इस नवरात्रि में मंदिर में तेल 12 ज्योतियां प्रज्वलित की गई हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मां महामाया सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूर सुनती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक मा महामाया परिसर में भक्ति-भाव से भरे भजन, कीर्तन और जसगीत होते हैं। आसपास के गांवों से कीर्तन मंडलियां रोज मंदिर पहुंचती हैं और रातभर भजन सेवा करती हैं। मंदिर परिसर में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहता है।

Related posts