बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सारण जिला अंतर्गत सोनपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 241 एवं 242 में जीविका लाभार्थी दीदियों से सौजन्य मुलाकात की पंडरिया विधायक भावना बोहरा

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सारण जिला अंतर्गत सोनपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 241 एवं 242 में जीविका लाभार्थी दीदियों से सौजन्य मुलाकात की और एनडीए सरकार की योजनाओं से महिला सशक्तिकरण, उनके स्वावलंबन, आर्थिक विकास व अन्य विषयों पर चर्चा की।
उनके चेहरों पर आई मुस्कान और संवाद से स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन द्वारा बिहार की मातृ शक्तियों को साशक्त और उनके स्वावलंबन के लिए जो कार्य किया है, उससे उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिणाम आए हैं।
बिहार के सोनपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में केंद्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदत्त इस दायित्व के लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं और आश्वस्त करती हूं कि अपने इस दायित्व का निर्वहन और पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करूंगी।
इस दौरान बूथ अध्यक्षों और सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रमुख विषयों पर चर्चा की। साथ में सोनपुर नगर मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अरुण सिंह जी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विशिष्ठजन उपस्थित रहे।

Related posts