घोघरा व्यपवर्तन से नहर में छोड़ा गया पानी, किसानों की राहत के पीछे विधायक भावना बोहरा की पहल।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार घोघरा व्यपवर्तन परियोजना से नहर में पानी छोड़ा गया। क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने की दिशा में यह बड़ा कदम विधायक श्रीमती भावना बोहरा की तत्परता और पहल का परिणाम माना जा रहा है।किसानों ने विधायक बोहरा के समक्ष नहर में पानी छोड़े जाने की मांग रखी थी। इस पर उन्होंने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। विधायक के निर्देश पर टीम ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया। बांध के मुहाने पर जमा भारी कीचड़, मिट्टी और कचरे को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अथक प्रयासों से यह कार्य पूरा हुआ।आज नहर में पानी छोड़े जाने के साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई। सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होने से धान समेत अन्य फसलों को जीवनदान मिलेगा।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “किसानों की समस्या मेरी पहली प्राथमिकता है। उनके हितों की रक्षा और फसल बचाने के लिए मैंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। खुशी है कि आज नहर में पानी पहुंचा और किसानों को राहत मिली।”
ग्रामीणों और किसानों ने विधायक भावना बोहरा के इस त्वरित प्रयास की सराहना करते हुए एवं विभिन्न ग्राम के कृषकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय रहते पानी मिलने से फसलें बच सकेंगी।


