थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत एक पारिवारिक विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से किया वार व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत
थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत आज एक पारिवारिक विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक विनोद बंजारे उम्र 38 वर्ष, पिता स्वर्गीय मेलाराम, निवासी रामनगर है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक और आरोपी आपस में सगे भाई हैं।
घर में खाना रखने की बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ा, जिसके दौरान आरोपी श्रावण बंजारे उम्र 26 वर्ष, पिता स्वर्गीय मेलाराम, निवासी रामनगर ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से मृतक के गर्दन के नीचे वार किया। घटना में विनोद बंजारे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना प्राप्त होते ही थाना कवर्धा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। आरोपी श्रावण बंजारे को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।