पंडरिया विकासखंड के चांटा गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा टला,जंगली हाथी से बुजुर्ग पर हमला, बाल-बाल बची जान
पंडरिया विकासखंड के चांटा गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग धन सिंह अपनी झोपड़ी के पास थे, तभी अचानक एक जंगली हाथी वहां आ पहुंचा। हाथी से बचने के लिए धन सिंह दौड़े, इसी दौरान वह उसके दोनों पैरों के बीच आ गए। गनीमत रही कि हाथी ने सीधा हमला नहीं किया, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, जान बचाने की कोशिश में बुजुर्ग कई बार गिर पड़े और घायल हो गए।
घटना के बाद उन्हें कुकदुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। वन विभाग की टीम ने जानकारी दी कि उक्त हाथी वर्तमान में तेलियापानी-लेदरा मार्ग से आगे एमपी बॉर्डर की ओर बढ़ चुका है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथी के नजदीक न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।हाथी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां हाथी को देखकर उसके पास न जाएं और न ही भगाने की कोशिश करें। समूह में और सुरक्षित रास्तों से आवाजाही करें। रात में अकेले खेतों या जंगल की ओर न निकलें।वन विभाग की सूचना और अलर्ट का पालन करें।


