मां महामाया भेड़ागढ़ दुर्गा पंडालों में पहुंचे सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow
मां महामाया भेड़ागढ़ दुर्गा पंडालों में पहुंचे सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी ग्राम पंचायत भेड़ागढ़  मां नव दुर्गा की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया सांथ ही अपने क्षेत्र के एवं अपने परिवार के खुशहाली सुख शांति के लिए मां दुर्गा जगत जननी माता जी से प्रार्थना की सांथ में छोटेलाल श्याम जी बुथ अध्यक्ष माठपुर, विजय मोगरे, पुरुषोत्तम बघेल निहाली सोनवानी, मनोज , तेजकुमार, शिवकुमार, नारद, सुनील, विश्व, कवल सिंह बघेल, फिरतु, नंदराम,गजपति मरावी, जलेश , मुकेश बघेल किशन दुर्गेश परस्ते अनूप सोनवानी भेड़ागढ के सभी समिति एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी मा महामाया भेड़ागढ़ यहां ज्योति कलश जेंवारा एवं माता जी की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया नवरात्रि के अवसर पर भेड़ागढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मजरों में स्थापित दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां दुर्गा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मुख्यतिथियो को पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ में स्थित कुलदेवी माता मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय देवी जागरण के सातवे दिन मुख्यतिथियो का भव्या स्वागत किया गया। मंदिर के समिति  सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related posts