शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर में छत्तीसगढ़ को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसमें रजत जयंती समारोह का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से क्विज भाषण एवं सामूहिक चर्चा का कार्यक्रम शामिल था सभी छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ के गठन एवम् छत्तीसगढ़ की रजत जयंती तक सफर क्या क्या योजना लागू क्या क्या कठिनाइयों से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापित हुआ है जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय के *प्राचार्य डॉ ए. सी.वर्मा*,प्राध्यापक – डॉ.राजपूत सर
रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी – श्रीमान निषाद सर
अतिथि शिक्षक – डॉ.शर्मा सर, डॉ. नाजमी सर, डॉ.साहू सर, डॉ.कुशवाहा सर
सहायक शिक्षक – श्रीमान यादव सर, पात्रे सर,संदीप बघेल सर ,देवांगन सर,
रा.से.यो.दल नायक – राहुल देव बघेल,मीडिया प्रभारी – महेंद्र पंद्राम।
एवम् महाविद्यालय के समस्त पद भार छात्र छात्रा उपस्थित रहें।