आज ग्राम अचनाकपुर में 75 लाख 23 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं ग्रामवासियों व अभिभावकों को बधाई दी। इस दौरान साहू समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का भी लोकार्पण कर समाज के प्रतिनिधियों व सदस्यों को बधाई दी।
शिक्षा से ही एक समृद्ध समाज का निर्माण होता है, हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हम कृतसंकल्पित हैं। हमारी आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा और उनके कौशल एवं हुनर को आगे ले जाने के लिए हमारा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा।